मेरठ: पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 को किया गिरफ्तार, 4 चकमा देकर फरार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए मामले में 3 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...



मेरठ: थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों में लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जबकि चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। आरोपियों के पास से अवैध हथियार और भारी मात्रा में लूटा हुआ माल भी बरामद किया गया है।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार अपनी टीम के साथ की टोल रोड पर बड़ा गांव तेरा ही के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश लाल रंग के कैंटर गाड़ी में चोरी के वनस्पति घी के टिन लेकर किशोर की तरफ आ रहे हैं और मुजफ्फरनगर बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही किशोर की तरफ से एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। गाड़ी में मौजूद बदमाशों ने पुलिस को देख जान से मारने की नियत से फायर किए। पुलिस ने भी घेराबंदी करके तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि चार अन्य बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने 10 दिन पहले कोटपुतली और जयपुर के बीच सड़क किनारे ढाबे के पास खड़ी गाड़ी से त्रिपाल काटकर वनस्पति 3 चोरी किए थे।

गिरफ्तार आरोपी के नाम: तारीफ पुत्र जब्बर निवासी ग्राम बहरोड़ आ थाना किठौर, हसरत पुत्र मोहम्मद अली निवासी मुरादपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ व  नोफील पुत्र शराफत निवासी ग्राम बहरोल थाना किठौर

फरार बदमाश:  नदीम पुत्र अख्तर निवासी मुरादपुर थाना सिंभावली जिला हापुड़ व दो अज्ञात।

आरोपियों से बरामद सामान: तीन तमंचा, 6 जिंदा कारतूस व 98 टीन घी गोल्ड बनस्पति मार्क।










संबंधित समाचार