Uttar Pradesh: मेरठ में पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के तीन बदमाश को दबोचा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने अन्तरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने अन्तरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इस बात की जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बात करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जागृति विहार ऐक्सटेंशन में चोरी के ट्रैक्टर बेचने के लिये लाये गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा कि यहां सात चोरी के ट्रैक्टर बेचने के लिए लाये गये थे। वहीं पुलिस की गाड़ी को आता देख बदमाश यहां से भागने लगे, जिनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: भ्रूण के लिंग का खुलासा करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये ट्रैक्टर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश से चोरी किये गये हैं और बेचने के लिए यहां लाए गए हैं। वहीं आरोपी ने खुलासा करते हुए कहा कि एक और ट्रैक्टर राशना मार्ग पर आने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम राशना मार्ग पर ट्रैक्टर आने का इन्तजार करने लगी और थोड़ी देर बाद उन्हें एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया।

जब पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने उन पर गोली चलाई और वाहन से कूद कर भागने लगा। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चालक के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मेरठ में किशोरी से गैंगरेप का आरोपी वकील गिरफ्तार, दो और लोगों पर बलात्कार का आरोप










संबंधित समाचार