Corona in Maharajganj: महराजगंज में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सतर्क, लोगों से की खास अपील

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से अपने पांव पसार रहा है। आए दिन नए मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। ऐसे में महराजगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए लोगों से खास अपील की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर और ज्याद खतरनाक होती जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के रेकॉर्ड 12787 नए मामले सामने आए हैं। वहीं महराजगंज में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

कोल्हुई कस्बे में शनिवार की शाम पुलिस ने अनाउंसमेंट कर सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील की है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है, पुलिस कस्बे  में अनाउंस कर दुकानदारों को सचेत कर रही है कि बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहकों को सामान ना दें और खुद भी मास्क लगा कर रखें।

बता दें की यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 12787 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 48 लोगों ने दम तोड़ा है। इस तरह से प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 58801 है। इस दौरान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या सिर्फ 2207 ही है। राज्य में बड़ी संख्या में डाक्टर तथा मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित है। कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।










संबंधित समाचार