पीएम मोदी ने नागपुर में अंबेडकर जयंती पर की भीम-आधार डिजिटल भुगतान मंच की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीमराव अंबेडकर की 126वीं जंयती पर भीम-आधार डिजिटल भुगतान मंच की शुरुआत की।
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नागपुर में थे। यहां उन्होंने बाबा साहब की याद में भीम-आधार डिजिटल भुगतान मंच की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। उनके भाषण की मुख्य बातें।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते
1. जो लोग भीम ऐप का इस्तेमाल करेंगे वो भ्रष्टाचार को कम करेंगे
2. कम कैश होगा तो भ्रष्ट्राचार भी कम होगा
3. भ्रष्टाचार मिटाना है तो कैश का इस्तेमाल कम कीजिए
4. भीम ऐप का इस्तेमाल करने वाला भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मेरा सिपाही होगा
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे के दौरान बंद का आह्वान
5. भीम ऐप के साथ अगर आप किसी को जोड़ते है तो आप को 10 रुपए मिलेंगे
6. आपका मोबाइल फोन, आपका बैक बन जाएगा
7. कम कैश, कम पैसे से कारोबार चलाया जा सकता है
8. समय बदला रहा है, कैश रखने के विकल्प उपलब्ध हैं
9. भारत देश में करेंसी छापने, पहुंचाने में पैसों की बर्बादी होती है
10. कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को कैश देने से डरता है