निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री

डीएन ब्यूरो

मोदी कैबिनेट में फेरबदल के बाद पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण को अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा। अभी तक यह मंत्रालय अरुण जेटली के पास था।

निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण


नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट में फेरबदल के बाद निर्मला सीतारमण देश की ऐसी पहली महिला रक्षा मंत्री बनाई गई हैं, जिनके पास इस मंत्रालय का कैबिनेट का प्रभार है।

स्वतंत्र भारत में इससे पहले इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए दो साल तक रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला था।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये निर्मला सीतारमण से जुड़ी 9 खास बातें..

निर्मला सीतारमण से जुड़ी खास बातें

1. निर्मला सीतारमण ने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से स्नातक की शिक्षा पूर्ण की है।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारत ने रद्द किया नौसेना हेलीकाप्टर खरीद का सौदा

2. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विषय में एम.फिल. किया है।

3. वह प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स के साथ वरिष्ठ प्रबंधक (शोध एवं विश्लेषण) के तौर पर भी कार्य कर चुकी हैं।

4. उन्होंने कुछ समय के लिए बीबीसी विश्व सेवा के लिए भी कार्य किया।

5. निर्मला सीतारमण 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं।

6. यूपीए सरकार के दौरान निर्मला सीतारमण ने पार्टी के प्रवक्‍ता के रूप में बेहतरीन छाप छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें | विश्लेषण: कैबिनेट फेरबदल से कितना बदलेगा देश..

7. सत्‍ता में आने के बाद भाजपा ने उन्हें उनको उद्योग और वाणिज्‍य मंत्रालय में स्‍वतंत्र प्रभार का राज्‍यमंत्री बनाया गया।

8. वह डोकलाम विवाद के दौरान हाल में ब्रिक्‍स मीटिंग में हिस्‍सा लेने के लिए चीन भी गई थीं।

9. वह हैदराबाद स्थित प्रणव स्कूल की संस्थापक भी रह चुकी हैं।










संबंधित समाचार