सुभाष चंद्र बोस की 121वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों में से एक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज 121वीं जयंती है। उनकी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

सुभाषचंद्र बोस(फाइल फोटो)
सुभाषचंद्र बोस(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों में से एक नेताजी सुभाषचंद्र बोस का आज जन्मदिन है। उनकी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें: 70वें सेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति और पीएम ने भारतीय सैनिकों को दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर उन्हें मेरा नमन। वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं।

 

यह भी पढ़ें: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 67वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया याद

वहीं इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस का साहस हर भारतीय को गौरवान्वित करता है। हम उनकी जयंती पर इस महान शख्सियत को नमन करते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह सुभाष चंद्र बोस और उनसे जुड़ी कुछ बातें को बता रहे हैं। 










संबंधित समाचार