सुभाष चंद्र बोस की 121वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने उन्हें दी श्रद्धांजलि
देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों में से एक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज 121वीं जयंती है। उनकी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
![सुभाषचंद्र बोस(फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2018/01/23/pm-modi-remembers-netaji-subhash-chandra-bose-on-his-birth-anniversary/5a66bb5720dee.jpeg)
नई दिल्ली: देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों में से एक नेताजी सुभाषचंद्र बोस का आज जन्मदिन है। उनकी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें: 70वें सेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति और पीएम ने भारतीय सैनिकों को दी बधाई
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर उन्हें मेरा नमन। वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं — राष्ट्रपति कोविन्द
यह भी पढ़ें | जलियांवाला बाग कांड की 100वीं बरसी: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने शहीदों को किया याद
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 23, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर उन्हें मेरा नमन। वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं।
The valour of Netaji Subhas Chandra Bose makes every Indian proud. We bow to this great personality on his Jayanti. pic.twitter.com/Qrao1dnmQZ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2018
यह भी पढ़ें |
राजीव गांधी को जयंती पर सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 67वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया याद
वहीं इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस का साहस हर भारतीय को गौरवान्वित करता है। हम उनकी जयंती पर इस महान शख्सियत को नमन करते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह सुभाष चंद्र बोस और उनसे जुड़ी कुछ बातें को बता रहे हैं।