पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, जानिए पूरा कार्यक्रम

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना होंगे। मोदी यहां कच्छ के भचाउ नर्मदा ब्रांच के पंपिग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार के गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। मोदी यहां कच्छ के भचाउ नर्मदा ब्रांच के पंपिग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी कच्छ जिले में जनता को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

ये है पूरा कार्यक्रम

मोदी दोपहर में गांधीधाम में कंडला पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब 7 बजे पीएम कच्छ से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम पार्टी के नेताओं से चुनाव की तैयारियां का जायजा भी लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गांधी नगर जाएंगे। मंगलवार को पीएम मोदी गांधीनगर के महात्म मंदिर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की सालाना बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेशी डेलिगेशन के साथ लंच के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।










संबंधित समाचार