राहुल गांधी की कार पर गुजरात में हमला
गुजरात बाढ़ पीड़ितों पर जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बनासकांठा में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वहां उनकी कार पर पथराव किया गया।
अहमदाबाद: बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने के लिए गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को वहां बड़ा विरोध का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी को काले झंडे दिखाये गये और उनकी कार पर पत्थर फेंके गये। पत्थर फेंकने के कारण राहुल गांधी की फॉर्च्यूनर कार के पिछले हिस्से के शीशे चकनाचूर हो गये। कार को पुलिस थाने ले जाया गया। काफिले में और भी कारें शामिल थीं लेकिन निशाना केवल राहुल गांधी की कार को बनाया गया। कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें |
जीएसटी लॉन्चिंग समारोह में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस और वाम दल का आश्वासन नहीं
इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस ने इसे भाजपा के गुंडों की करतूत बताया है। हमले के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं इन काले झंडे दिखाने वालों से डरने वाला नहीं हूं। मैं आप सभी के बीच आना चाहता था और कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। रैली के दौरान जब लोगों ने काले झंडे दिखाए तब उन्होंने कहा कि आने दो, आने दो ये काले झंडे यहां लगाने दो।ये लोग घबराए हुए लोग हैं। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें |
गुजरात राज्यसभा उपचुनाव पर चुनाव आयोग को नोटिस