असम: सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन

डीएन संवाददाता

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को असम पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने गुवाहाटी में देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया।

ढोला-सादिया महासेतु पर पैदल चलते पीएम मोदी
ढोला-सादिया महासेतु पर पैदल चलते पीएम मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को शुक्रवार को तीन साल पूरे हो गए। इस मौके पर वह असम में हैं। यहां उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल 'ढोला-सादिया महासेतु' का गुवाहाटी में उद्घाटन किया और इसके बाद पीएम मोदी खुद पुल का जायजा लेने पैदल ही निकल पड़े।

ढोला-सादिया महासेतु कई परेशानियों का हल है। अभी तक यहां ब्रह्मपुत्र नदी को पार करने के लिए केवल दिन के समय नौका का ही उपयोग किया जाता था और बाढ़ के दौरान यह भी संभव नहीं होता था. शुक्रवार को इस पुल का उद्घाटन होने के बाद असम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग के लिए संपर्क सुनिश्चित हो जाएगा। इससे प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल में 10 लाख रुपये तक की भी बचत होगी।

यह भी पढ़ें: असम में मिला लापता लड़ाकू विमान सुखोई-30 का मलबा

पुल की खास बात

ढोला-सादिया पुल 9.15 किलोमीटर लंबा है। इस पुल से असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय छह घंटे से कम होकर एक घंटा रह जाएगा। साथ ही पुल पर भारी से भारी सामान ले जाना संभव होगा। बताया जा रहा है कि इस पुल से सेना का 60 टन वजनी टैंक भी गुजर सकता है और इसके अलावा यह रिएक्टर स्केल पर 8.0 की तीव्रता वाला भूकंप भी झेल सकता है।










संबंधित समाचार