प्रयागराजः पीएम मोदी ने दिव्यांगो से मिलकर किया उत्साहवर्धन, बनाया गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

आज पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां उन्होनें दिव्यांगो से मिलकर उनका हालचाल पूछा और उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मंच पर सीएम योगी, यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री अनिल राजभर ने विशाल पुष्पा माला पहनाकर पीएम का स्वागत किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



प्रयागराजः प्रयागराज में आयोजित दिव्यांगजन और वृद्धजन उपकरण वितरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हांथों से दिव्यांगजन को विभिन्न उपकरण वितरित किए।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण बांटे 

पुरस्कार वितरण करते पीएम मोदी

साथ ही कहा की- उच्च शिक्षा संस्थानों में दाख़िले के लिए दिव्यांगजनों का आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। दिव्यांग साथियों का कौशल विकास करना भी हमारी प्राथमिकता है। आपके प्रधान सेवक के तौर पर मुझे हज़ारों दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और वरिष्ठ जनों की सेवा और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। थोड़ी देर पहले यहां करीब 27,000 साथियों को उपकरण दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर उन्हें एक अलग ही पवित्रता और ऊर्जा का अहसास होता है। पिछले साल भी वो नौ फरवरी को कुंभ में यहां आये थे और लाखों की भीड़ के बावजूद साफ सफाई से प्रभावित हुये बिना नहीं रह सके थे। वो सफाई कर्मचारी जो ऐतिहासिक कुम्भ की पवित्रता बढ़ा रहे थे और जिनके परिश्रम और पुरुषार्थ के कारण पूरे विश्व में प्रयागराज के इस कुम्भ की स्वच्छता की चर्चा हुई, पूरी दुनिया में प्रयागराज की एक नई पहचान बनी। कुम्भ में एक नई परंपरा नजर आई और उसे सफल करने वाले उन सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का और मुझे इस महान सिद्धि को पाने वाले उन सफाई कर्मचारियों को नमन करने का अवसर मिला था।

यह भी पढ़ेंः मोदी ने मोरारजी देसाई को श्रद्धांजलि दी, कहा- हमेशा किए जाएंगे याद 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के परेड ग्राउंड में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के सहायक उपकरण वितरण समारोह में 626 ट्राई साईकिल बांटने का गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस समारोह के दौरान किसी को ट्राइ साइकल मिली, किसी को सुनने की मशीन मिली, वीलचेयर मिली है। यहां इस सामाजिक अधिकारिता शिविर में अनेक रेकॉर्ड भी बन रहे हैं।










संबंधित समाचार