वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। जहां पर पहले उन्होनें भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के टोल फ्री नंबर 8980808080 को लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होनें पांच नए सदस्यों को पार्टी में शामिल भी किया।
वाराणसी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान शुरू किया है। जिसके तहत उन्होनें आनंद कानन वाटिका में पौधारोपण कर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 27 लाख पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है। पौधारोपण के तहत उन्होनें पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें: देवरिया: खुद को सीओ एटीएस बताकर रौब झाड़ने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
इस अभियान को सफल बनाने के लिए वन विभाग के अलावा स्कूली बच्चों को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी। पौधों को रौल नंबर से पहचान दी जाएगी और अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी जिम्मेवारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
PM Modi: गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे
पौधारोपण के बाद उन्होनें लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण किया। जिस लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री और सुनिल शास्त्री भी मौजूद थें।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi launches tree plantation drive in Varanasi. pic.twitter.com/E9uHMEffSD
यह भी पढ़ें | PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने किया अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, जानिये इसकी खास बातें
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2019
इन सभी कार्यों के बाद प्रधानमंत्री मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।