अमेठी: स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
अमेठी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरहा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष व वरिष्ठ सामाजसेवी पं. गोपी चन्द्र बाजपेयी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया
अमेठी: सिंहपुर विकासखण्ड के जेहटा-उसरहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरहा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष व वरिष्ठ सामाजसेवी पंडित गोपी चन्द्र बाजपेयी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी में अखिलेश यादव की दीर्घायु के लिए वृक्षारोपण अभियान, जानिये ‘पीडीए पेड़' रोपण अभियान की खास बातें
स्कूल प्रबंधक रामबरन कोरी ने बताया कि बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, जिससे वातावरण स्वच्छ होगा। स्कूल के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाजपेयी ने बताया कि जिस प्रकार जल हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार वृक्षों के बिना हमारा जीवन सम्भव नहीं है। इसलिए हमें पेड़-पौधों को अपने घर आदि में अवश्य लगाना चाहिए। युवा नेता अभिषेक बाजपेयी ने लोगों से अपील की कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा बांझ हो रही धरा पर वृक्ष लगा कर धरती को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दें और धरती को बांझ होने से बचाएं।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: डीएम ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ, 51 प्रजातियों के 11 सौ पौधे रोपे गये, 37 लाख का लक्ष्य
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधक राम बरन प्रधानाचार्य,अभिषेक बाजपेयी,रामसुख,अवधेश कुमार व स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।