अमेठी: 405 गरीबों ,वंचितो और दलितों को आवास निर्माण के लिए किया गया पट्टा वितरण

डीएन ब्यूरो

अमेठी में आयोजित एक कार्यक्रम में 405 गरीबों ,वंचितो और दलितों को आवास निर्माण के लिए विधायक गरिमा सिंह के पुत्र अनंत विक्रम सिंह ने पट्टा वितरण किया। पूरी खबर..

लोगो को आवासीय पट्टे के कागज मुहैया कराते हुए अमेठी के राजकुमार अनंत विक्रम सिंह
लोगो को आवासीय पट्टे के कागज मुहैया कराते हुए अमेठी के राजकुमार अनंत विक्रम सिंह


अमेठी: भाजपा नेता, अमेठी की रानी एवं वर्तमान विधायक रानी गरिमा सिंह के पुत्र एवं विशेष प्रतिनिधि राजकुमार अनंत विक्रम सिंह ने आयोजित एक कार्यक्रम में गरीबों ,वंचितों और दलितों को आवास निर्माण के लिए पट्टे के कागजात वितरित किए। कार्यक्रम में 405 लोगों को आवासीय पट्टे के कागजात सौंपे गए। घर विहीन लोगों में उस समय हर्ष की लहर दौड़ गई जब राजकुमार अनंत विक्रम सिंह ने उन्हें उनके नाम के पट्टे के कागजात मुहैया कराए। लोगों ने मंच से ही रानी गरिमा सिंह व उनके पुत्र राजकुमार अनंत विक्रम सिंह के जिंदाबाद के नारे लगाए और अगले चुनाव में उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर अनंत विक्रम सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आवास न होने का दर्द मुझसे बेहतर और कौन जानता होगा, क्योंकि कभी आवास न होने का दंश हमने अपनी मां के साथ झेला है और मैं इसका जीता जागता उदाहरण हूं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार अनंत विक्रम सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा अनुसार एवं आयुक्त सचिव राजस्व परिषद के आदेश संख्या आरजी-383/ जी-09 का पालन करते हुए 405 गरीब ,दलित व असहाय लोगों को आवासीय पट्टा मुहैया कराया। उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के भरोसे और प्यार को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा । आगे भी आपकी हर समस्या को प्रमुखता से सुलझाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।










संबंधित समाचार