Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका
राम मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है। पूरी खबर..
प्रयागराज/लखनऊ: अयोध्या में 5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है। इस जनहित याचिका में कोविड-19 के बढते संक्रमण के मद्देनजर भूमि पूजन को रोकने की मांग की गयी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका राजधानी दिल्ली के साकेत गोखले ने दाखिल की है। उन्होंने उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस को अर्जी लिखकर अपनी पीआईएल भेजी है।
यह भी पढ़ें |
राम मंदिर के शिलान्यास पर यूपी में कई कार्यक्रम, लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ
पीआईएल में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा गया कि अयोध्या में राम मंदिर के लिये भूमि पूजन कोविड-19 के अनलॉक-2 की गाइडलाइन का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा है कि भूमि पूजन में तीन सौ से ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने की संभावना है, जो कि कोविड-19 के प्रोटोकाल और कोरोना महामारी को रोकने के लिये बनाये गये नियमों का उल्लघंन होगा। इसलिये भूमि पूजन पर तत्काल रोक लगायी जाए।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या राम जन्मभूमि में भगवान राम की नई मूर्ति के अभिषेक की तिथि आई सामने, जानिये कार्यक्रम को लेकर ये बड़े अपडेट
अयोध्या में राम मंदिक के लिये भूमि पूजन का काम 5 अगस्त को होना तय है, जिसमें पीएम मोदी समेत संत समाज से जुड़े कई धर्माचार्यों और गणमान्य लोगों द्वारा शिरकत की जानी है।