पीडीपी ने चुनाव आयोग से अनंतनाग में उपचुनाव स्थगित करने की मांग की

डीएन संवाददाता

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने निर्वाचन आयोग से अनंतनाग संसदीय सीट के लिए 12 अप्रैल को होने वाला उपचुनाव स्थगित करने का आग्रह किया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से अनंतनाग संसदीय सीट के लिए 12 अप्रैल को होने वाला उपचुनाव स्थगित करने का आग्रह किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दक्षिणी कश्मीर की अनंतनाग संसदीय सीट के लिए पीडीपी उम्मीदवार तसादुक हुसैन मुफ्ती ने निर्वाचन आयोग से कहा कि जिले में उपचुनाव के लिए स्थिति सही नहीं है।

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए रविवार को हुए उपचुनाव के दौरान भड़की हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ लोगों की जान चली गई।

अलगाववादियों ने इसके विरोध में दो दिवसीय बंद और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांत मनु ने रविवार को कहा था कि अनंतनाग में उपचुनाव निर्धारित समयानुसार 12 अप्रैल को ही होगा। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार