अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव रद्द

डीएन संवाददाता

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार रात को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकसभा उपचुनाव रद्द कर दिए।

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार रात को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकसभा उपचुनाव रद्द कर दिए। यह उपचुनाव 25 मई को होना था। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, आयोग की चुनाव समिति ने आधीरात को एक अधिसूचना जारी कर 25 मई को होने वाला उपचुनाव रद्द करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

यह भी पढ़ें | पीडीपी ने चुनाव आयोग से अनंतनाग में उपचुनाव स्थगित करने की मांग की

यह भी पढ़ें: जी.ए. मीर का नया दांव, कहा.. 'जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू नहीं हुआ तो उम्मीदवारी वापस ले लूंगा'

सूत्रों के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की लगभग 740 कंपनियों की तैनाती की मांग की थी।

यह भी पढ़ें | जी.ए. मीर का नया दांव, कहा.. 'जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू नहीं हुआ तो उम्मीदवारी वापस ले लूंगा'

हालांकि, गृह मंत्रालय ने कहा था कि वह अर्धसैनिक बलों की सिर्फ 300 कंपनियां ही मुहैया करा सकता है। एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 100 जवान होते हैं। राज्य सरकार ने इससे पहले घाटी में कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर उपचुनाव रद्द करने की मांग की थी। (एजेंसी)










संबंधित समाचार