जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर, विस्फोटक और हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आंतकी मारे गये हैं। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा मेें हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पूरी खबर..
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आंतकी मारे गये हैं। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा मेें हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
सुरक्षबलों को सूचना मिली कि अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और 2 आंतकियों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर में डबल एनकाउंटर, सेना ने मार गिराये 5 आतंकी
मारे गये आंतकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव फैल गया है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हलमतपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन और पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि पांच आतंकवादी मारे गए थे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका