जम्‍मू-कश्‍मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सुरक्षाबलों को अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं।

अपने आप को सुरक्षाबलों से घिरता देख आतंकवादी फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। इस गोलीबारी से स्थानीय लोगों में काफी भय पैदा हो गया है। लोगों ने डर से अपने-अपने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है। वहीं इलाके में माहौल काफी तनैवपूर्ण हो गया है। 

फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में आये दिन आंतकवादी सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय जवानों को निशान बनाते हैं। वहीं भारतीय जवान भी इसका मुहतोड़ जवाब देते हैं।










संबंधित समाचार