जम्मू कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़,.. दो आतंकी ढ़ेर, पांच जवान घायल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो आंतकी मारे गये जबकि पांच जवान घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी...
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो आंतकी मारे गये जबकि पांच जवान घायल हो गये हैं। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी राइफल एम-4 बरामद हुआ है। इस राइफल्स का इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।
यह भी पढ़ें |
पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का भतीजा ढ़ेर
दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि सुरक्षाबलों को शुक्रवार सुबह बडगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। अपने आप को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं बाद में सुरक्षाबलों ने भी गोलाबारी की जिसमें दो आंतकी मारे गये।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर में डबल एनकाउंटर, सेना ने मार गिराये 5 आतंकी