जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी एनकाउंटर में ढेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंक पर फिर एक बड़ा प्रहार करते हुए जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। पूरी रिपोर्ट

क्षेत्र में सर्च अभियान जारी (फाइल फोटो)
क्षेत्र में सर्च अभियान जारी (फाइल फोटो)


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंक पर फिर एक बड़ा प्रहार किया। सुरक्षा बलों में अवंतीपोरा में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मारे गये तीनों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सर्च अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और विस्फोटक बरामद

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में नागबेरन त्राल इलाके के जंगलों में हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। माना जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना मिलकर चला रही है। 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को अवंतीपोरा में नागबेरन त्राल इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया इनपुट मिली थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। इलाकों में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि क्षेत्र में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। 










संबंधित समाचार