Jammu Kashmir: शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मिले ये घातक हथियार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई देर तक चली एक मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी के पास से कई तरह के घातक हथियार बरामद किये गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी के पास से कई तरह के घातत हथियार भी सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किये गये। इन हथियारों में खतरनाक एम-4 कार्बाइन, 36 कारतूस, 9600 रुपये और कुछ आपत्तिजनक सामग्री शामिल है। मारे गये आतंकवादी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

इससे पहले सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी को घेर लिया है। शोपियां में शनिवार रात चले एक लंबे एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों को एक आतंकी को मीर गिराने में सफलता मिली। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन फिलहाल जारी है। अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी जानकारी मिली है कि देर रात कुछ आतंकियों ने छह नागरिकों को बंधक बना लिया था, जिन्हें सुरक्षाबलों ने छुड़ा लिया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। 

शोपियां जिले के रावलपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। 










संबंधित समाचार