जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया, एक नागरिक घायल

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तिकेन इलाके में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



जम्मू कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तिकेन इलाके में आज सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर के बाग सुरक्षा बलों द्वारा तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया। एनकाउंटर के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कश्मीर संभाग में इस साल अब तक 200 आतंकवादी मारे गए हैं। 

सेना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गोलाबारी में मारे गये तीन आतंकवादी मारे गये।  हालांकि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक स्थापित नहीं की जा सकी है। इस दौरान गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया, उसे तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक आज सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तिकेन में एक घेराबंदी की और उसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी,  छिपे हुए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सेना ने लंबे एनकाउंटर के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया।










संबंधित समाचार