Jammu Kashmir: पुंछ में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 लश्कर के आतंकवादी मारे गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 लश्कर के आतंकवादी मारे गए हैं। आज एक प्रेस वार्ता के दौरान सेना के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों का एक समूह तीन दिन पहले पुंछ में दाखिल हुआ था और शोपियां जा रहा था। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद सेना के साथ मिलकर पुलिस ने अभियान शुरू किया।
रविवार दोपहर बाद आतंकवादियों से सामना हुआ और उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया। लेकिन उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी
इन दोनों आंतकवादिओं के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम किया है।
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों का यह समूह जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों को प्रभावित करने के लिए यहां भेजा गया था।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी एनकाउंटर में ढेर