बृजमनगंज में तीन बार हुई पंचायत लेकिन नहीं निकला कोई समाधान, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक पर आटो स्पेयर्स पार्टस की दुकान से सामान लाकर पैसा न देने के आरोप पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बृजमनगंज थाना
बृजमनगंज थाना


बृजमनगंज (महराजगंज): थाना क्षेत्र के गुजरौलिया निवासी एक युवक ने तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2020 में गोरखपुर से आटो स्पेयर्स के पाट्र्स की दुकान से उधार सामान लिया था।

तीन बार रूपए वापसी के लिए दुकानदार ने पंचायत कराई किंतु कोई हल नहीं निकला। गोरखपुर निवासी दुकानदार अवधेश जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

यह रहा पूरा मामला
थाना क्षेत्र के गुजरौलिया निवासी वीर बहादुर सिंह पुत्र अशोक सिंह ने गोरखपुर के निवासी आटो पार्टस विक्रेता अवधेश जायसवाल से एक नवंबर 2020 में चार लाख रूपए का सामान लिया था।

पैसा दो माह में देने का वायदा भी किया था। दो माह बाद युवक से संपर्क कर पैसे लेने का प्रयास किया तो फोन भी उठाना बंद कर दिया गया। थाने पर वर्ष 2021, 2022 व 2023 में तीन बार तहरीर देने के बाद गवाहों के समक्ष पंचायत में रूपया देने का वादा कर चेक भी दिया लेकिन रूपए वापस नहीं लौटाए।

दुकानदार अवधेश जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि बृजमनगंज थाने पर तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि अवधेश जायसवाल पुत्र स्व गोरख जायसवाल निवासी धर्मशाला, गोरखपुर की तहरीर पर वीर बहादुर सिंह पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वीर बहादुर सिंह पर मुकदमा संख्या 0216 धारा 406, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।  










संबंधित समाचार