ऋण में ऊंची वृद्धि के बावजूद सितंबर तिमाही में छोटे कारोबार क्षेत्र का एनपीए घटा : रिपोर्ट
छोटे कारोबार की ऋण वृद्धि ऊंची रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2022) में उनकी गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में गिरावट देखी गई। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
मुंबई: छोटे कारोबार की ऋण वृद्धि ऊंची रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2022) में उनकी गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में गिरावट देखी गई। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट के अनुसार, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) का एनपीए सितंबर, 2022 में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 12.5 प्रतिशत घट गया।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
ऋण सूचना कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में कुल ऋण वितरण (ऋण का नवीकरण शामिल नहीं) 24 प्रतिशत बढ़ गया। इसमें प्रमुख योगदान सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र का रहा जिसको ऋण वृद्धि 54 प्रतिशत रही। इस क्षेत्र का ऋण एक लाख करोड़ रुपये है।
कंपनी ने बताया कि सूक्ष्म श्रेणी में ऋण के औसत आकार में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि लघु श्रेणी में इसमें चार प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पांच हजार ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित, लेकिन किसान नाखुश