HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने ऋण पर ब्याज दरें बढ़ाईं, दो माह में दूसरी बार हुई वृद्धि

डीएन ब्यूरो

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को ऋण दरों में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एचडीएफसी बैंक (फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक (फाइल फोटो)


मुंबई:  निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को ऋण दरों में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे से पहले एचडीएफसी बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक द्वारा दो माह में यह ब्याज दरों में दूसरी वृद्धि है। दो बार में एचडीएफसी बैंक ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.60 प्रतिशत की वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें | देश में यहां दर्ज किया गया मार्च में दूसरी बार सबसे अधिक तापमान

मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने चार मई को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक बुधवार को पेश की जाने वाली अपनी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत रुख को और सख्त कर सकता है।

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, सात जून से बैंक ने अपनी कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 0.35 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें | बजाज आलियांज का बीते वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये पर

बैंक की एक साल की एमसीएलएल 7.50 प्रतिशत से बढ़कर 7.85 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक दिन की एमसीएलआर 7.15 प्रतिशत से बढ़कर 7.50 प्रतिशत और तीन साल की एमसीएलआर 7.70 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत हो गई है। (भाषा)










संबंधित समाचार