रोड शो के दौरान पैसा उड़ाने के मामले में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज

डीएन ब्यूरो

चुनाव प्रचार के दौरान नकदी वितरित करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष वी डी शिवकुमार के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।

वी.डी. शिवकुमार के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज
वी.डी. शिवकुमार के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज


बेंगलुरु: चुनाव प्रचार के दौरान नकदी वितरित करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष वी डी शिवकुमार के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मांड्या तालुक के बेविनाहल्ली में मंगलवार को ‘‘पैसे फेंके थे। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ें | Karnataka: देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कर्नाटक की जनता का पैसा पांच राज्यों के चुनाव में किया खर्च

मांड्या के पुलिस अधीक्षक यातिश एन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। इस संबंध में गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है और मामले को अदालत का निर्देश प्राप्त करने के लिए उसके सामने पेश किया जाएगा।’’

इस बीच, मांड्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवकुमार केवल उन कलाकारों को पैसे दे रहे थे, जिन्होंने पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया था।

यह भी पढ़ें | Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में अखिलेश यादव की एंट्री, गरमाया सियासी तापमान, जनसभा में उमड़ी भारी भीड़

उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि शिवकुमार ने 10 मई को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए धन बांटा है।










संबंधित समाचार