नोएडाः यूपी पुलिस के दारोगा ने दो युवकों को मारी गोली, लोगों में भारी गुस्सा

डीएन ब्यूरो

यूपी पुलिस के दारोगा की इस करतूत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि दरोगा उनके बेटे का एनकाउंटर करना चाहते थे। एसएसपी लव कुमार ने मामले की जांच की जा रही है..

अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस, इलाज के लिये भर्ती युवक की हालत गंभीर
अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस, इलाज के लिये भर्ती युवक की हालत गंभीर


नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस की एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। दिल दहला देने इस घटना में एक दारोगा ने मामूली विवाद में गाड़ी में सवार दो युवकों को गोली मार दी। दारोगा की करतूत से घायल दोनो युवकों में एक युवक जितेन्द्र की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि आरोपी दारोगा ने जितेन्द्र के गले पर गोली मारी, जबकि दूसरे युवक के पैर पर गोली मारी गयी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: बदमाशों ने दिनदहाड़े मां -बेटी को मारी गोली, हथियार लहराते फरार, क्षेत्र में नाकेबंदी

यूपी पुलिस के दारोगा की इस करतूत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। घायल युवक जितेन्द्र यादव के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे का फेक एनकाउंटर करना चाहती थी। पिछली रात नोएडा के सेक्टर-122 में हुई इस घटना के सामने आने के बाद एसएसपी लव कुमार ने मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाये जाने पर आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | UP: नोएडा में पैदल जा रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या.. आरोपी फरार

घायल युवक जितेन्द्र यादव को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों के गुस्से को देखते हुए अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। 










संबंधित समाचार