मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

डीएन संवाददाता

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल हो गया है।

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़


मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में कुछ दिनो पहले तीन बदमाशों ने एक फायनेंस कंपनी की कर्मचारी से करीब 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। अब इसी मामले को लेकर बीते रात गाँधी कॉलोनी के सरवट फाटक के पास पुलिस और बदमाशों में फायरिंग हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके साथी फरार हो गए।

ऐसा बताया जा रहा है कि ये तीनों बदमाश मुजफ्फरनगर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। तो पुलिस ने नई मंडी थाना क्षेत्र के विभिन्न चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और उसी चेकिंग अभियान में जब यह बाइक सवार जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हे रोककर उनकी चेकिंग करनी चाही।

पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और वहां से भाग निकले। इसके बाद गुस्साए पुल्स ने नाकाबंदी कर बदमाशों को घेर लिया।  पुलिस और बदमाशों के बीच काफी देर तक फायरिंग चलती रही। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायर किए जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि घायल बदमाश के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। फायरिंग में जो बदमाश घायल हुआ है उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है |

पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल बदमाश अभी हाल ही में पिछले सप्ताह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में ही गाँधी कॉलोनी में हुई लगभग नौ लाख की लूट में शामिल थे










संबंधित समाचार