उत्तर प्रदेश से बिहार का नक्सली एरिया कमांडर 22 साल की सहयोगी युवती के साथ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा से बिहार पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने नक्सली एरिया कमांडर विडियो कोड़ा उर्फ कारेलाल कोड़ा (32) तथा उसकी सहयोगी पायल उर्फ पोली (22) की गिरफ्तार किया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा से बिहार पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने नक्सली एरिया कमांडर विडियो कोड़ा उर्फ कारेलाल कोड़ा (32) तथा उसकी सहयोगी पायल उर्फ पोली (22) की गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, 19 सितंबर 2021 को बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस पर गोलियां चलाने के मामले में वांछित कोड़ा को बिहार पुलिस व एसटीएफ तलाश रही थी और शनिवार रात को आरोपियों के ग्रेटर नोएडा में होने पर बिहार एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा पुलिस के साथ यहां पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
एसटीएफ ने दो शराब तस्करों को साढ़े छह लाख की शराब के साथ किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस ने नोएडा पुलिस की सहायता से बिसरख गांव के पीछे बनी बस्ती से कोड़ा व उसकी महिला साथी पायल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोड़ा के जीजा धर्मेंद्र को भी हिरासत में लिया है, धर्मेंद्र पहले से ही यहां रह रहा था और उसने ही दोनों को कमरा दिलाया था।
पुलिस के अनुसार दोनों नक्सली निर्माणाधीन परिसर में मजदूरी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने तीन कुख्यात सीरियल किलर भाइयों के गुर्गों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि दोनों नक्सली यहां दस दिन से रह रहे थे, वे बिहार से दस माह से फरार थे। कोड़ा की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ बिहार के मुंगेर, जमुई और लखीसराय में 17 मामले दर्ज हैं। इनमें अधिकांश हत्या, पुलिस दल पर जानलेवा हमला और बलवे आदि के हैं। (भाषा)