यूपी एसटीएफ ने तीन कुख्यात सीरियल किलर भाइयों के गुर्गों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ की टीम ने सीरियल किलर भाइयों सलीम, शोहराब और रुस्तम के गुर्गों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी पा ली। पूरी खबर..

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी


लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम ने सीरियल किलर भाइयों सलीम, शोहराब और रुस्तम के गुर्गों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी पा ली। एसटीएफ और सरोजनीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से 4 असलहे, कारतूस, खोखे,  2 बाइकें, फर्जी आईडी प्रूफ समेत अन्य सामान बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुठभेड़ से पहले इन बदमाशों ने पुलिस टीम पर तब फायरिंग की, जब पुलिस ने  संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों के रूप में उन्हें रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने इस दौरान एसटीएफ और पुलिस टीम पर की फायरिंग। सीओ एसटीएफ डीके शाही और सरोजनीनगर इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को दबोचा।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश से जुड़े दिल्ली में गिरफ्तार ISIS के कुख्यात आतंकी अबू यूसुफ के तार, कई जगहों पर छापेमारी

पुलिस गिरफ्त में आये गुर्गे सीरियल किलर भाइयों के इशारे पर रंगदारी वसूलने के साथ ही लोगों को धमकाने, जमीन कब्जाने समेत अन्य अपराधों को अंजाम देते थे। 
 










संबंधित समाचार