Corona Scares in UP: कोरोना का खौफ, कोविड संक्रमित महिला डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

डीएन ब्यूरो

देश भर से कोरोना के खौफनाक कहर की हैरान करने वाली तस्वीरें और किस्से सामने आ रहे है। कोरोना संक्रमण के भय के चलते नोएडा से भी ऐसी ही दर्दनाक कहानी सामने आयी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी कहानी

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला (फाइल फोटो)
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला (फाइल फोटो)


नोएडा: कोरोना के खौफ के चलते देश भर से कई दर्दनाक किस्से सामने आ रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन के लिये तड़पते मरीज, तो कहीं कोरोना से होने वाली मौतों के कारण बिलखते मृतकों के परिजन। इन दर्दनाक दृश्यों के कारण समाज में एक अदृश्य भय ने भी जन्म ले लिया है। कोरोना के खौफ के अब एक ताजा मामले में ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां कोरोना पॉजीटिव एक महिला डॉक्टर ने पैनिक होकर बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: COVID19India घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना से बचाव के लिये अपनाएं ये जरूरी टिप्स 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन मौत की रफ्तार जारी, जानिये ताजा आंकड़े

यह दर्दनाक घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-137 में स्थित पैरामाउंट सोसायटी का है। बताया जाता है कि दो दिन पहले ही महिला और उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद महिला डॉक्टर के अंदर कोरोना को लेकर इतना खौफ बैठ गया कि उसने 14वीं मंजिल सें कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिये महराजगंज के CMS डा. एके रॉय से जानिये खास टिप्स, देखिये VIDEO

यह भी पढ़ें | COVID 19 News in India: कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज, जानिए क्या है पिछले 24 घंटों का आंकड़ा

इसमें कोई दो राय नहीं कि कोरोना के कारण समाज में कई लोग इस समय भयभीत हैं लेकिन कोरोना से जीतने के लिये भय की नहीं बल्कि बहादुरी की जरूरत होती है। अनावाश्यक पैनिक न होकर और सावधानी पूर्वक तरीकों से हम कोरोना को हरा सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज का मानना है कि पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर डॉक्टरों की सलाह को फॉलों करके और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करके हर कोई कोरोना को हरा सकता है। इसके लिये हमें सकारात्मकता की सबसे ज्यादा जरूरत है।  
 










संबंधित समाचार