लक्ष्मीपुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक पहुंचे आईएएस राजन शुक्ला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 नियंत्रण और रोकथाम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ने शनिवार को दोपहर में लक्ष्मीपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



लक्ष्मीपुरः उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी राजन शुक्ला, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल शनिवार को दोपहर में लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत देवपुर के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।‌  

यह भी पढ़ें | COVID-19 News in UP: कोरोना ने लिया विकराल रूप, एटा में एक दिन में 7 लोगों की मौत, सेनीटाइजेशन का काम शुरू

कोरोना को लेकर गांव में किए गए बंदोबस्त का जायजा लेते नोडल ऑफिसर

इस दौरान नोडल अधिकारी ने गांव की ग्राम  निगरानी समिति के लोगों को गांवों की साफ-सफाई, सेनेट्राइजेशन, नालियों में बिल्चिंग और  चूना छिड़काव सहित कोविड 19 के गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए। इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी टीम द्वारा तेज बुखार, सर्दी ज़ुकाम वाले 93 मरीजों को चिन्हित कर चिकित्सकों के परामर्श द्वारा इलाज किया गया। जिसमें पांच मरीज पॉजिटिव को आइसोलेट किया गया है। जिसकी समय-समय निगरानी समिति समीक्षा कर रही है।

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन,17 मई तक रहेंगी पाबंदियां

जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए नोडल अधिकारी

इस दौरान नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत को लापरवाही और सही जानकारी ना रखने के लिए फटकार भी लगाई। ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैम्प पर लाकर कोरोना टेस्ट करवाएं। 










संबंधित समाचार