पिछले कई दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगा ब्रेक, जानिये आज का रेट

डीएन ब्यूरो

पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से देश की जनता की जेब पर असर पड़ता आ रहा है लेकिन अब जनता थोड़ी राहत की सांस ले सकती है। लगातार 13 दिन बाद डीजल और छह दिन के बाद पेट्रोल के दाम आसमान छूने के बाद बुधवार को स्थिर हो गए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से देश की जनता की जेब पर असर पड़ता आ रहा है लेकिन अब जनता थोड़ी राहत की सांस ले सकती है। लगातार 13 दिन बाद डीजल और छह दिन के बाद पेट्रोल के दाम आसमान छूने के बाद बुधवार को स्थिर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें | Business: पेट्रोल-डीजल के दाम अपरिवर्तित

राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 71.27 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। 

बुधवार को दिल्ली में डीजल 65.90 रुपये खर्च करके खरीदा जा सकता है तो वहीं कोलकाता में डीजल 67.68 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्ध है। मुंबई और चेन्नई में क्रमशः 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर के दाम पर डीजल खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें | Petrol Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके राज्य में हुआ कितना महंगा










संबंधित समाचार