खबर दिल्ली एमसीडी सदन स्थगित

डीएन ब्यूरो

स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव किए बिना एमसीडी सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली एमसीडी सदन स्थगित
दिल्ली एमसीडी सदन स्थगित


नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की कार्यवाही स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामे और नारेबाजी के कारण बृहस्पतिवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें | MCD की स्टैंडिंग कमिटी सदस्‍य के चुनाव में बवाल, AAP ने किया बहिष्कार

सदन की बैठक बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई लेकिन नारेबाजी के बीच इसे एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सुबह साढ़े नौ बजे पुन: शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | MCD Election: करोल बाग-सिटी SP जोन में जीते AAP के उम्मीदवार, देखे रिज्लट

एमसीडी सदन में बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के कई सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं। इसी दिन ‘आप’ की शैली ओबेरॉय को दिल्ली की नयी महापौर चुना गया।










संबंधित समाचार