एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, 5 मौजूदा पार्षदों समेत 21 कार्यकर्ताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

डीएन संवाददाता

दिल्ली बीजेपी में एमसीडी चुनाव से पहले बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। बीजेपी ने अपने 21 नेताओं को कथित रूप से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी
दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी


नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने पांच मौजूदा पार्षदों समेत अपने 21 कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते यह कार्रवाई की गई है। पार्टी ने एक बयान में कहा कि पांच मौजूदा पार्षदों- डॉक्टर पंकज सिंह (रानहोला), कृष्णा गहलौत (नवादा), प्रवीण राजपूत (सागरपुर पश्चिम), संध्या वर्मा (पटपडगंज) और निक्की सिंह (न्यू अशोक नगर) को पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर निष्कासित कर दिया।

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में कहा कि पार्टी नेता और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी को भी पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी 21 लोगों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली के तीन नगर निगमों के 272 वार्डों में 23 अप्रैल को मतदान होना है और 26 अप्रैल को मतगणना होगी।
 










संबंधित समाचार