उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की बैठक कल

डीएन ब्यूरो

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव पर कल एनडीए की बैठक होगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जीत हासिल कराने के बाद एनडीए अब उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख पास आते ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति को लेकर एनडीए कल एक महत्पूर्ण करेगी। वेंकैया नायडू एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है। 

यह भी पढ़ें | वेंकैया नायडू होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार

बता दें कि 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और इसी दिन देश के नये उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान भी होगा। इसी सिलसिले में शुक्रवार को एनडीए की बैठक होगी। बैठक में सभी पदाधिकारी उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में रणनीतियां तैयार करेंगे। गौरतलब है कि एनडीए ने वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। वहीं विपक्ष ने गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।

यह भी पढ़ें | जानिए देश के सभी उपराष्ट्रपतियों के बारे में..










संबंधित समाचार