वेंकैया नायडू होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उपराष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव की रणनीति तय करने लिए आज शाम बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक के बाद नायडू के नाम का ऐलान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया।
शाह ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
नायडू वर्तमान में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्री हैं। इन पदों से ये इस्तीफा देकर कल सुबह उपराष्ट्रपति पद के लिए 11 बजे संसद भवन मेंअपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे।
इनका मुकाबला यूपीए उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी से होगा। मतदान औऱ मतगणना दोनों 5 अगस्त को होगी।