महाराष्ट्र: सुरक्षा बलों के एंटी-नक्सल ऑपरेशन में 14 नक्सली ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान 14 नक्सलियों को मार गिराया है, नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों को एक ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी दस्ते और नक्सलियों के बीच सुबह हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गये। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के कसनपुर इलाके में हुई। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। इसे 4 सालों में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा आपरेशन माना जा रहा है।

पुलिस को इस इलाके में 100 नक्सलियों की टुकड़ी का पता चला था। जिसके बाद पुलिस बल ने दो दिन पहले से ही इस इलाके में कॉबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया था। रविवार सुबह पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर दी और सुबह-सुबह नक्सलियों पर अटैक कर दिया। मुठभेड़ के समय नक्सलियों के संख्या लगभग 50 के पास थी। लेकिन फिर भी पुलिस ने इस ऑपरेशन को जारी रखते हुए 14 नक्सलियों को मार गिराया।

मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में बारूद व कई प्रकार के हथियार बरामद किए गए हैं।
 










संबंधित समाचार