गढ़चिरौली एनकाउंटर: पुलिस मुठभेड़ में मारे गये 27 खूंखार नक्सली, 50 लाख का इनामी माओवादी कमांडर भी ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए पुलिस मुठभेड़ में 27 नक्सली मार गिराये गये हैं। इनमें नक्सलियों का 50 लाख का इनामी कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े भी शामिल है। पुलिस ने भारी संख्या में गोला-बारुद भी बरामद किया है। पढ़िये पूरी स्टोरी

मुठभेड़ में 27 नक्सली ढ़ेर (फाइल फोटो)
मुठभेड़ में 27 नक्सली ढ़ेर (फाइल फोटो)


मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुई पुलिस मुठभेड़ में 27 कुख्यात नक्सली मार गिराये गए हैं। मारे गये नक्सलियों में उनका कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े भी शामिल है, तेलतुम्बड़े पर 50 लाख रुपये का इनाम था। इनमें तीन नक्सली महिलाएं भी शामिल है। तीन पुलिसकर्मी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। इस एनकाउंटर को सी-60 यीनिट ने अंजाम दिया।

इसे पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पुलिसिया मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, भारी मात्र में हथियार बरामद, जानिए पूरा अपडेट

शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में मारे गये नक्सलियों के कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े भीमा कोरेगांव हिंसा में भी शामिल था। एनआई ने उसे भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में भी आरोपी बनाया था। मिलिंद तेलतुम्बड़े के साथ 4 टॉप नक्सली भी मारे गए हैं।

मारे गये नक्सलियों के पास से पुलिस ने 5 एके-47 समेत कई हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किये हैं। इस ऑपरेशन के दौरान जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन्होंने मिलिंद तेलतुम्बड़े के शव की भी शिनाख्त की है।

यह भी पढ़ें | Encounter in Kashmir: सुरक्षाबलों ने नाकाम की आत्मघाती हमले की साजिश, श्रीनगर एनकाउंटर दो आतंकी समेत तीन ढ़ेर

मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि अब तक 26 शव बरामद किए जा चुके हैं। तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 










संबंधित समाचार