रूस में फुटबॉल के महाकुंभ का आगाज, जुटेंगे 32 देश-खेलेंगे 64 मुकाबले

डीएन ब्यूरो

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 का आज रूस में आगाज होने जा रहा है। फुटबाल के इस महाकुंभ में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: फीफा फुटबॉल विश्व कप का आगाज आज से रूस में होने जा रहा है। फुटबॉल के महाकुंभ में 32 देश हिस्सा ले रहे हैं। फुटबॉल विश्व कप 15 जुलाई तक चलेगा। इस विश्व कप पर दुनिया भर के फुटबाल प्र्मियों की नजरें टिकी हुई है। 

 

खेले जाएंगे 64 मैच

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में 11 शहरों के 12 स्टेडियम पर 64 मैच खेले जाएंगे। आइसलैंड और पनामा पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को मास्को के लुजनिका स्टेडियम में खेला जाएगा।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 में ब्राजील के नेमार, स्पेन के आइसको, जर्मनी के टोनी क्रूस, अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर नजरें रहेंगी।

32 टीमें हिस्सा लेंगी हिस्सा 

फीफा फुटबॉल विश्व कप में टीमो को 8 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें 4- 4 के 8 ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप से 2-2 टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी। पहली बार विश्व कप वीडियो रेफरल प्रणाली को अपनाया जा रहा है।










संबंधित समाचार