Congress: कांग्रेस ने बनाई रणनीति, इस तरह लागू करेंगे उदयपुर का घोषणा पत्र

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के उदयपुर घोषणा पत्र को लागू करने के लिए पिछले दो दिनों से यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच चिंतन चल रहा है पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस ने बनाई रणनीति (फाइल फोटो)
कांग्रेस ने बनाई रणनीति (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: कांग्रेस के उदयपुर घोषणा पत्र को लागू करने के लिए पिछले दो दिनों से यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच चिंतन चल रहा है जिसके तहत जून में प्रदेश तथा जिला स्तर पर शिविरों का आयोजन कर इन घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाए जाएंगे।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला, तमिलनाडु एवं पुड्डूचेरी के प्रभारी दिनेश गुडुराव तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले दो दिन से उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गये फैसलों के क्रियान्वयन को लेकर यहां संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के नेतृत्व में मंथन चल रहा है और इन फैसलों के तहत एक जून से कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को लागू करने की प्रक्रिया के तहत एक और दो जून को पूरे देश में प्रभारी महासचिव एवं प्रभारी राज्य स्तरीय शिविर आयोजित करेंगे जिनमें उदयपुर चिंतन शिविर में पारित विषयों पर विचार किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में आयोजित इन शिविरों के बाद फिर 11 जून को जिला स्तर पर कांग्रेस इसी तरह के शिविरों को आयोजन करेगी और उदयपुर में लिए गये निर्णयों के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। इन शिविरों में उदयपुर घोषणा को राज्य के नेताओं तथा जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम बनाया जाएगा। इन शिविरों में प्रदेश के बड़ें नेताओं के साथ ही सांसद, विधायक और सभी जिलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी नौ से 15 अगस्त तक आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करेगी जिसके तहत पदयात्रा निकाली जाएंगी। इन पदयात्राओं में 75 लोग अनिवार्य रूप से शामिल होंगे और यह संख्या हजारों में भी होगी। इसके अलावा नौ अगस्त से तीन दिन तक गौरव यात्रा आयोजित किया जाएगा। फिर 15 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस एक बड़ा आयोजन करेंगी जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा।
इसी क्रम में युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के कार्यकर्ता ‘रोजगार दो’ कार्यक्रम आरंभ करेंगे। यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जाएगा।  (वार्ता)










संबंधित समाचार