एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गिनाई पीएम मोदी की उपलब्धियां
एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफेंस करके मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पूरी खबर..
नई दिल्ली: एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से देश के 22 करोड़ गरीब परिवारों को फायदा मिला है। मोदी सरकार का जो योजनाएं बनाती है, वह लोगों तक भी पहुंचती है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले लिये। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांव और किसानों का हित सोचने वाली सरकार है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि ये सरकार किसानों की होगी या उद्योगपतियों की, हम दोनों ही मोर्चे पर खरे उतरे हैं। शहर हो या गांव, हमने ये सिद्ध किया है कि हमने दोनों ही जगह अच्छा काम किया है।
यह भी पढ़ें |
Amit Shah in Lok Sabha: अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब, पढ़ें लोकसभा में भाषण की मुख्य बातें
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। हमने देश से तुष्टीकरण, जातिवाद और परिवारवाद को खत्म किया है। मोदी सरकार में एक करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। इसके अलावा मोदी सरकार ने देश भर में सात करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य भी पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष नरेंद्र मोदी को हटाना चाहता है। जबकि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी देश से भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और गरीबी को हटाना चाहती है। 2019 में सभी विपक्षी दलों के गठबंधन पर शाह ने कहा कि इससे पहले हुए चुनावों में भी बाकी दल हमारे खिलाफ ही चुनाव लड़े थे लेकिन जीत भाजपा को मिली।
यह भी पढ़ें |
रेनू सिंह बनीं दिल्ली चिड़ियाघर की नयी निदेशक