इस्तीफा देने के बाद कलराज मिश्र की पहली प्रतिक्रिया
कलराज मिश्र ने आज सुबह मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या कहा कलराज मिश्र ने..
नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल से आज कलराज मिश्र ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी बात हुई थी, मैंने 75 वर्ष की आयु पूरी होने के कारण पीएम मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा दिया। मैंने स्वयं नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा सौंपा है।
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का विस्तार रविवार को, बंडारू दत्तात्रेया समेत 5 मंत्रियों का इस्तीफा
3 सितंबर को होगा कैबिनेट विस्तार
यह भी पढ़ें |
यह संयोग ही है कि हर कैबिनेट फेरबदल के बाद पीएम मोदी निकल जाते हैं विदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन अपने मंत्रिमंडल में तीसरी बार फेरबदल करेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रक्रिया शुरु हो गई है।
यह भी पढ़ें: यह संयोग ही है कि हर कैबिनेट फेरबदल के बाद पीएम मोदी निकल जाते हैं विदेश
इन पांच मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
यह भी पढ़ें |
रामनाथ कोविंद को साफा पहनाकर दी पीएम मोदी ने बधाई
मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल से पहले पांच मंत्रियों ने इस्तीफा दिया। राजीव प्रताप रुडी, संजीव कुमार बालियान, फग्गन सिंह कुलस्त, महेंद्र नाथ पांडे और बंडारू दत्तात्रेय अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।