देश के 60 सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस सुविधा के लिये की ये मांग, रेलवे से खास अपील, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

वंदे भारत एक्सप्रेस का 10 मार्गों पर हो रहे परिचालन के बीच 60 सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों को इस अत्याधुनिक ट्रेन सेवा से जोड़ने के लिए रेलवे को याचिकाएं दी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांददों ने रेलवे से की खास मांग
सांददों ने रेलवे से की खास मांग


नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस का 10 मार्गों पर हो रहे परिचालन के बीच 60 सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों को इस अत्याधुनिक ट्रेन सेवा से जोड़ने के लिए रेलवे को याचिकाएं दी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन सांसदों में गैर-राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) राजनीतिक दलों के 14 सांसद भी शामिल हैं।

ज्यादातर याचिकाएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने दी है, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हैं। फडणवीस ने सोलापुर और मुंबई के बीच इस तरह की एक ट्रेन परिचालित करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें | संसद में एक साथ दिखा समाजवादी परिवार

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने धारवाड़ से बेंगलुरु तक और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ग्वालियर तक इसका परिचालन करने का अनुरोध किया है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में परिचालित की जा रही 10 वंदे भारत ट्रेन में बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में मौजूदा वित्त वर्ष में जनवरी तक न्यूनतम यात्री संख्या (55 प्रतिशत) रही है, जबकि मुंबई-गांधीनगर मार्ग पर अधिकतम यात्री संख्या (126 प्रतिशत) रही है।

विपक्षी दलों में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), द्रमुक, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, जद(यू) के एक-एक सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इस तरह की ट्रेन देने की मांग की है, जबकि कांग्रेस के तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक और वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद ने भी यह मांग की है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में उपवास पर बैठे भाजपा नेता डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

अन्य दलों में, अपना दल और शिवसेना के एक-एक सांसद ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए इस ट्रेन की मांग की है।










संबंधित समाचार