संसद में एक साथ दिखा समाजवादी परिवार
शुक्रवार को संसद में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य एक साथ दिखाई दिये। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में आज समाजवादी परिवार में अनूठी एकता देखने को मिली, जो राजनीतिक परिवारों में कम ही देखने को मिलती है।
नई दिल्ली: संसद के मौजूदा सत्र में आज समाजवादी पार्टी के परिवार की अनूठी एकता देखने को मिली। संसद परिसर में पार्टी के संस्थापक और परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ उनका पूरा ‘सांसद कुनबा’ सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था। इस दौरान मुलायम सिंह यादव यानि 'नेताजी' अपने परिवार के साथ काफी प्रसन्नचित नजर आए। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी और कन्नौज सांसद डिंपल यादव, भतीजे व बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव तथा मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव संसद के गेट नंबर एक पर दिखाई दिये।
यह भी पढ़ें |
सपा सांसद डिंपल यादव संसद में अलग अंदाज में आईं नजर, कई मुद्दों पर की महिलाओं से बातचीत
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में सपा परिवार में फूट की खबरें सुर्खियों में छायी रही थीं ऐसे में इस तरह की तस्वीर समाजवादियों के लिए राहत देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव ने किया कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन, सपा कार्यकर्ताओं और जनता में दिखा भारी जोश