Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति, कितने मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 हो गई है। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है जिससे महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 24 हजार 817 तक पहुंच गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना संक्रमण जारी (फाइल फोटो)
कोरोना संक्रमण जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को 12,847 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 हो गई है। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है जिससे महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 24 हजार 817 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7,985 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में फिलहाल जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-ईवन फॉर्मूले पर ही खुलेंगे बाजार

देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.64 प्रतिशत, सक्रिय मामलों की दर 0.15 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1,373 बढ़ने से कुल संख्या 20,634 तक पहुंच गयी है। वहीं, 2879 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,55,183 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,880 है।केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,255 बढ़कर 19,210 हो गये हैं।

इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,156 बढ़कर 65,00,244 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या आठ बढ़कर 69,853 हो गयी है।कनार्टक में सक्रिय मामले 374 बढ़कर 4,371 हो गये। इस दौरान, 458 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,14,343 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,110 पर स्थिर है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: जानिये देश में कोविड-19 का क्या है ताजा हाल, 24 घंटे में कितने लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरा अपडेट

दिल्ली में सक्रिय मामले 305 बढ़कर 3,948 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1,016 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,87,055 हो गयी है। अभी तक इस महामारी से 26,225 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार