Assembly Elections: पांच राज्यों में चुनावी रैली-रोड शो पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध जारी, जानिये चुनाव आयोग के ये फैसले

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिये चल रहे प्रचार अभियान में चुनाव आयोग किसी तरह का जोखिम लेने को तैयार नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिजिकल चुनावी रैलियों पर जारी रहेंगे प्रतिबंध (फाइल फोटो)
फिजिकल चुनावी रैलियों पर जारी रहेंगे प्रतिबंध (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिये चल रहे प्रचार अभियान में चुनाव आयोग किसी तरह का जोखिम लेने को तैयार नहीं है। चुनाव आयोग ने फिजीतल चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर लगाई गई पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। ये पाबंदियां 31 जनवरी तक जारी रहेंगी। आयोग फिर स्थिति की समीक्षा करके आगे का निर्णय लेगा।

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई। इस बैठक चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर लगाये गये प्रतिबंधों को एक सप्ताह कर बढ़ाने पर सहमति बनी। रिपोर्टों के मुताबिक आयोग ने प्रचार के दूसरे तरीकों में कुछ छूट दी है।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ सभी आयुक्त और उपायुक्त शामिल हुए। इसके अलावा उच्च अधिकारी और पांचों चुनावी राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी बैठक में हिस्सा लिया और कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पाबंदियों को फिलहाल जारी रखने का फैसला लिया गया।

मीडिया रिपोर्टों के मुतबाकि इस बैठक में राज्यों के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और मुख्य सचिव ने टीकाकरण और संक्रमण को लेकर अब तक की प्रगति पर जानकारी दी। बातचीत और चर्चा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसके बाद पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया गया।










संबंधित समाचार