Assembly Eletions: न चुनावी रैलियां होंगी, न जीत का जश्न, कोरोना संक्रमितों और उम्मीदवारों को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानिये चुनाव आयोग के कड़े निर्देंश

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग ने आज देश के पांच राज्यों यानि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बार कई चुनाव को लेकर कई कड़े निर्देश भी जारी किये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चुनाव आयोग पांच राज्यों में की विधानसभा चुनाव की घोषणा
चुनाव आयोग पांच राज्यों में की विधानसभा चुनाव की घोषणा


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच विधानसभा चुनावों को सुरक्षित बनाये रखने के लिये चुनाव आयोग ने इश बार कई कड़े निर्देश भी जारी किये हैं। इस बार कोरोना के मद्देनजर न फिजिकल चुनावी रैलियां हों सकेंगी और न जीत का सार्वजनिक जश्न मनाया जा सकेगा। हालांकि उम्मीदवारों को कई तरह की नई सुविधाएं दी जाएंगी।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना के मद्देनजर कुछ सख्त नियमों का पालन किया जाना जरूरी है। इसलिये इस बार इन चुनावों के लिये उम्मीदवार घर बैठे ही ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे। अब उम्मीदवारों जूलूस व रैली के साथ नामांकन भरने नहीं जा सकेंगे। आयोग ने राजनीतिक दलों औऱ नेताओं को वर्चुअल रैली करने की इजाजत दी है। पार्टियां डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: यूपी के लिए चुनाव आयोग ने नियुक्त किये स्पेशल ऑब्जर्वर, देखिये सूची

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के व्यापक प्रसार को देखते हुए 15 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी है। राजनीतिक पार्टियों को आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल या बाइक रैली, पद यात्रा की इजाजत नहीं होगी। डोर टू डोर कैपेंन के लिये पांच लोग से ज्यादा नहीं जा सकेंगे। आयोग द्वारा 15 जनवरी के बाद पर इस नियम पर विचार किया जाएगा और कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद इन नियमों पर नया फैसला लिया जायेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई फिजिकल चुनावी रैली और कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगी।

चुनाव आयोग ने कहा कि कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए इस बार अलग से व्यवस्था की जाएगी। कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी अपना वोट डाल सकेगा। कोरोना मरीजों को बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा। कोरोना मरीज या संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ चुनाव आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी और वोट डलवा कर आएगी।  

यह भी पढ़ें | यूपी की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर, आज दिल्ली में चुनाव आयोग करेगा यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान










संबंधित समाचार