सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोविड-19 से संक्रमित, रजिस्‍ट्री से जुड़े 150 कर्मचारी भी क्वारंटीन, इस तरह हो रहा काम-काज

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। रविवार को देश में कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं। इस बीच कोरोना ने सुप्रीम कोर्ट में भी दस्तकदे दी है। चार जज कोविड पॉजीटिव पाये गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ही नये वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना ने अब सुप्रीम कोर्ट में भी दस्तक दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा रजिस्‍ट्री से जुड़े लगभग 150 कर्मचारी भी क्वारंटीन हो गये हैं।

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कोर्ट में केवल जरूरी मामलों की सुनवाई ही हो रही है। शुक्रवार से ही सुप्रीम कोर्ट के सभी जज घर से काम कर रहे हैं और लगभग सभी काम वीडियो कांफ्रेंसिंग और वर्चुअल तरीके से हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रजिस्‍ट्री के करीब 150 कर्मी या तो क्‍वारंटाइन हैं या फिर वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण ने चार सीनियर जजों के साथ बैठक की थी। बताया गया कि इस बैठक में फैसला लिया गया था कि अब जज अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया था कि 7 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) से सभी मामलों की सुनवाई ऑनलाइन माध्‍यम से की जाएगी। यह भी कहा गया था कि बेंच आवासीय कार्यालयों में बैठेंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान 40,863 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में पाजिटिविटी दर भी अब 10.21 फीसदी पर आ गई है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 5,90,611 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,44,53,603 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,83,790 हो गई है।










संबंधित समाचार